Big News : ये हैं उत्तराखंड के 15 Covid-19 अस्पताल, तबलीगी जमात मामले में एक्शन में सरकार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ये हैं उत्तराखंड के 15 covid-19 अस्पताल, तबलीगी जमात मामले में एक्शन में सरकार

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
CM TRIVENDRA RAWAT

CM TRIVENDRA RAWATदेहरादून : राज्य में कोविड-19 संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार 13 जनपदों मे डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। स्वास्थ्य सचिव नितेश कुमार झा की ओर से जारी आदेश मेंं कहा गया है कि covid-19 संक्रमण से बचाव, नियंत्रण और उपचार के लिए जनपद बागेश्ववर, चमोली, चम्पावत, पिथोरागढ, रूद्रप्रयाग, उधमसिंह नगर, टिहरी,  उत्तरकाशी के जिला चिकित्सालयों, अल्मोडा का बेस चिकित्सालय, दून मेडिकल कालेज, मेला चिकित्सालय हरिद्वार, सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज, बीडी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल, बेस चिकित्सालय कोटद्वार और श्रीनगर मेडिकल कालेज डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप मे संचालित होंगे।

उत्तराखंड मेडिकल चयन आयोग द्वारा चयनित नये चिकित्सकों की तैनाती विभिन्न अस्पतालों मे कर दी गई है । चिकित्सकों की तैनाती के बारे मे जानकारी देते हुए अपर सचिव स्वास्थ्य  युगल किशोर पन्त ने बताया कि सभी चिकित्सकों को तुरन्त अस्पतालों मेंं ज्वाइन करने के निर्देष दिये गये हैंं और लाॅकडाउन को देखते हुए। यह प्रयास किया गया है कि चिकित्सकों को यातायात की असुविधा ना हो। वह आसानी से चिन्हित चिकित्सालयों मेंं ज्वाइन कर सकें।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोषल मीडिया एवं समाचार पत्रों मे तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में  तबलीगी जमात उत्तराखंड से भी लोगों के शामिल होने की सूचना का संज्ञान लिया गया और समस्त जिला अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को कान्टेक्ट ट्रेसिंग के निर्देश दिये गये है। निर्देशों मेंं कहा गया है कि तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले समुदाय विषेश के प्रमुख व्यक्तियों से सम्पर्क किया जाये और covid-19 संक्रमण को देखते हुए उन लोगों को चिन्हित किया जाये जो तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम मे 1 से 15 मार्च के दौरान निजामुद्ददी गये थे। जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वह प्रचार प्रसार के माध्यम से भी लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करें ताकि वह स्वेच्छा से अपने शामिल होने की सूचना स्थानीय प्रशासन को देने आगे आयें।

विभाग ने कोविड-19 संक्रमण के पाॅजिटिव केस के सम्पर्क मे आये हुए व्यक्तियों को भी चिन्हित करने का कार्य कर लिया गया है, जिसके अनुसार सभी 7 पाॅजिटिव पाये गये व्यक्तियों के सम्पर्क मे आये हुए 1149 व्यक्तियों को चिन्हित कर लिया गया है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार स्क्रीनिंग/सैम्पलिंग का कार्य किया जा रहा है।

एम्स ऋशिकेष ने भी covid-19 संक्रमण के संदिग्ध मरीजों के सैम्पल जांच का कार्य शुरू कर दिया गया। लैब को पहले दिन ही 26 सैम्पल प्राप्त हुए। जिनमेंसे 19 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। जबकि 7 सैम्पल की जांच आज नहींं हो पाई। इसके अतिरिक्त हल्द्वानी मेडिकल कालेज से प्राप्त सूचना के अनुसार आज 44 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोई भी सैम्पल पाॅजिटिव नहींं है।

Share This Article