Big News : लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में नहीं होगी अजान, इन अधिकारियों से लेनी होगी अनुमति - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में नहीं होगी अजान, इन अधिकारियों से लेनी होगी अनुमति

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ajaan

ajaanदेहरादून: रमजान शुरू होने वाला है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसको लेकर डीजी लाॅ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कड़े निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने अजान के समय तेज लाउडस्पीकर धीमी आवाज में बजाने के निर्देश दिए हैं। डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुुमार ने कहा कि आजन से पहले डीएम और एसएसपी से अनुमति लेनी होगी।

डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने हिदायत दी है कि रमजान के दौरान लॉकडाउन का अनुपालन किया जाएगा। किसी भी तरह सामुहिक नमाज और रोजा इफ्तारी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि नमाज अता की जा सकती है, लेकिन मस्जिद में भीड़ नहीं लेगेगी और ना ही लाॅउडस्पीकर का प्रयोग किया जाएगा। अजान की अनुमति कम आवाज की शर्त के साथ ही दी जाएगी।

कोरोना को देखते हुए पुलिस इसे ज्यादा गंभीरता से ले रही है। नमाज और रोजा इफ्तारी के दौरान कोरोना संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसे में इस पर कड़ी नजर रखी जाएगी। लोगों को जागरूक करने के साथ ही पुलिस इस पर नजर भी रखेगी। इसके लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

Share This Article