National : इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पढ़ें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पढ़ें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
There will be torrential rain in these states

देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून सक्रिय है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में बारिश के आसार बताए हैं। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में भी बारिश का अनुमान है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भी आज बारिश होने की संभावना जताई है। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देश में मौसम?

मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है। वहीं राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते रविवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने 5-7 दिन तक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्से में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं कोटा, उदयपुर, अजमेर व जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आने वाले 2-3 दिनो में बादल झमाझम बरस सकते हैं।

यूपी में मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग के मुताबिक, 30 जुलाई व पश्चिमी व पूर्वी यूपी के कई हिस्से में गरज, चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 31 जुलाई को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी जगहों पर बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश

उधर, मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में अशोकनगर, सागर, दमोह, रायसेन, नरसिंहपुर, भिंड, श्योपुर कलां, मुरैना, खंडवा, खरगोनस बुरहानपुर, पांढुर्ना पेंच, दक्षिण छिंदवाड़ा, दक्षिण सिवनी, नीमच, मंदसौर, गुना, निवाड़ी में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के कई जिलों में रविवार को झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आज हरिद्वार, उधमसिंह नगर, टिहरी, पौड़ी जिले के अलावा अन्य जिलों में भारी बारिश हो सकती है। 31 जुलाई को राज्य के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 31 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

Share This Article