National : अगले 3 से 4 दिनों के बीच कई राज्यों में होगी बारिश, जानिए आपके यहां कब पहुंचेगा मानसून - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अगले 3 से 4 दिनों के बीच कई राज्यों में होगी बारिश, जानिए आपके यहां कब पहुंचेगा मानसून

Renu Upreti
2 Min Read
There will be rain in many states in the next 3 to 4 days
There will be rain in many states in the next 3 to 4 days

देश के अधिकांश हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून तेजी , आगे की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तरी अरब सागर, गुजरात, महाराष्ट्र के शेष हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढञ, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल मौसमी हालात हैं। 3 जुलाई तक मानसून उत्तर पश्चिम आएगा, जिसमें दिल्ली और पंजाब व हरियाणा शामिल है। वहीं एक और अनुमान के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधि सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है।

अगले 5 दिनों के अंदर पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों, बिहार, झारखंड, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

24 से 26 जून को उत्तराखंड में बारिश

24 से 26 जून तक बिहार में, 22 और 26 जून को ओडिशा में, 25 और 26 जून को झारखंड में और 23 से 26 जून के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 24 से 26 जून के बीच उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है।

नॉर्थ ईस्ट में कब होगा बारिश?

वहीं अगले 5 दिनों तक पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना है, 25 और 26 जून को पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अरूणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। 23-24 जून के दौरान नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है।

Share This Article