National : इस राज्य में भांग की खेती से होगी कमाई, सदन में प्रस्ताव पेश, पैसों की तंगी झेल रहा प्रदेश   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इस राज्य में भांग की खेती से होगी कमाई, सदन में प्रस्ताव पेश, पैसों की तंगी झेल रहा प्रदेश  

Renu Upreti
2 Min Read
There will be income from hemp cultivation in this state, proposal presented in the House

हिमाचल प्रदेश में सरकार अब नए तरीके से कमाई करेगी। सरकार ने भांग से कमाई करने का फैसला किया है। भांग की खेती को लीगल करने और भांग के औषधीय व इंडस्ट्री सेक्टर में इस्तेमाल करने के लिए कांग्रेस सरकार ने इसका प्रस्ताव विधानसभा सदन में रखा है। हिमाचल सरकार के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस प्रतिवेदन को सदन के पटल में रखा और इस पर चर्चा के बाद, सर्वसम्मति से पारित कर दिया।

कानूनी मान्यता देने के लिए समिति का गठन

हिमाचल सरकार ने भांग की खेती को कानूनी मान्यता देने के लिए एक समिति का गठन किया है। इस समिति में सत्ता पक्ष और विपक्ष शामिल है। समिति की अध्यक्षता राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी कर रहे हैं। इसमें सीपीएस सुंदर ठाकुर, न्यूरो सर्जन और भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज, भाजपा विधायक हंसराज, और द्रंग से भाजपा के विधायक पूर्ण ठाकुर भी शामिल हैं।

भांग की खेती के फायदे

माना जा रहा है कि भांग की खेती को हिमाचल राज्य में कानूनी मान्यता देने से कई फायदे होंगे। भांग से कई प्रकार की दवाईयां बनाई जाती हैं। अगर इसकी खेती की जाती है तो ये राजस्व का एक जरुरी सोर्स बन सकता है। इसलिए हिमाचल सरकार भांग की खेती को कानूनी मान्यता देने के लिए गंभीरता से विचार कर रही है।

Share This Article