National : अगले 24 घंटे में इन राज्यों में होगी तेज बारिश, जानें अपने यहां मौसम का हाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अगले 24 घंटे में इन राज्यों में होगी तेज बारिश, जानें अपने यहां मौसम का हाल

Renu Upreti
1 Min Read
There will be heavy rain in these states in the next 24 hours

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इस हफ्ते जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़-दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान जताया है। अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है।

27 अगस्त तक बारिश की चेतावनी

वहीं कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है। छत्तीसगढ़, विदर्भ, सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य प्रदेश में 27 अगस्त तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में आज भारी वर्षा की संभावना है। बिहार, झारखंड, ओडिशा में 24 अगस्त तक तेज बारिश होगी।

अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश

इसी के साथ असम मेद्यालय, मिजोरम, त्रिपुरा में अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश  और यनम, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक में सप्ताह के दौरान छिटपुट से लेकर छिटपुट वर्षा हो सकती है।

Share This Article