International News : विमान में था ज्यादा सामान, हवा में बिगड़ा संतुलन, गई मुख्यमंत्री समेत कई जान, 1976 का राज खुला आज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

विमान में था ज्यादा सामान, हवा में बिगड़ा संतुलन, गई मुख्यमंत्री समेत कई जान, 1976 का राज खुला आज

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
malaysia
plane crash

मलेशिया में 1976 में मलेशिया में एक विमान हादसा हुआ था, जिसमें कई बड़े राजनेता और मंत्री मारे गए थे। यह विमान हादसे का शिकार कैसे हुआ इस बात का खुलासा नहीं हुआ था । कई समय से हादसे की वजह सार्वजनिक करने की मांग की जा रही थी । लेकिन आज 47 साल बाद मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने इस विमान हादसे की फाइल को सार्वजनिक किया है।

समुद्र में समाया था विमान

1976 में हुए विमान हादसे की फाइल को अब लोगों की भारी मांग के बाद मलेशिया की सरकार ने सार्वजनिक कर दिया है। मलेशिया सरकार ने 21 पेज की जानकारी बुधवार को दी है । फाइल से खुलासा हुआ है कि जो विमान हादसे का शिकार हुआ, वो ऑस्ट्रेलिया की सरकारी एयरक्राफ्ट फैक्ट्री में बना था। विमान सबाह राज्य की राजधानी कोटा किनाबालु जा रहा था, जब वह समुद्र में समा गया था। इस विमान हादसे में सबाह राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री तुन फुआद स्टीफेंस और राज्य के आवास मंत्री, वित्त मंत्री और संचार मंत्री की मौत हो गई थी।

तय मानकों से ज्यादा सामान बना हादसे का कारण

रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि विमान में किसी तरह की कोई खराबी थी या फिर आग लगने की घटना या विस्फोट हुआ था। रिपोर्ट में बताया गया है कि विमान में तय मानकों से ज्यादा सामान भरा गया था और उसे ठीक तरह से भी नहीं भरा गया था, जिसकी वजह से विमान का हवा में संतुलन बिगड़ा और यही उसके हादसे की वजह बनी। 

Share This Article