हरिद्वार जनपद से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले पति ने अपनी पत्नी के चरित्र में शक करने के चलते दर्दनाक मौत दी थी। पुलिस ने तीन दिन बाद मौत का खुलासा कर आरोपी पति को बदायूं से गिरफ्तार कर लिया है।
शक के चलते उतरा पत्नी को मौत के घाट
बता दें घटना आठ अप्रैल की है आरोपी पति गाजीवाला श्यामपुर में अपनी पत्नी के साथ किराये के मकान में रहता था। आरोपी ने बताया की उसकी पत्नी उसकी कोई बात नहीं सुनती थी और गलत संगत में होने के कारण अन्य लोगों से मिलती जुलती थी। इस वजह से उसने गुस्से में आकर राधिका की हत्या कर दी।
बदायूं से किया गिरफ्तार
आरोपी आठ अप्रैल को पत्नी की हत्या को अंजाम देकर फरार हो गया। मामले की जांच कर रहे एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने मामले की गहनता से जांच कर लोकेशन ट्रेस की। जिसके बाद आरोपी पति को बदायूं से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस तरह दिया घटना को अंजाम
आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया की पहले उसने अपनी पत्नी का चुन्नी से गला घोटा और उसके बाद ब्लेड से उसके चेहरे और गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी।