Big News : बनभूलपुरा से कुछ दूरी पर फिर हुआ बवाल, इस वजह से दो पक्ष आए आमने-सामने, देर रात निकाला जुलूस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बनभूलपुरा से कुछ दूरी पर फिर हुआ बवाल, इस वजह से दो पक्ष आए आमने-सामने, देर रात निकाला जुलूस

Yogita Bisht
2 Min Read
बनभूलपुरा

हल्द्वानी में एक बार फिर से माहौल बिगाड़ने की साजिश रची गई है। बनभूलपुरा से कुछ ही दूरी पर अराजक तत्वों ने होली ग्राउंड में लगी भक्त प्रह्लाद की मूर्ति खंडित कर दी। इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पर भीड़ जमा हो गई। मामले की भनक लगते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

बनभूलपुरा से कुछ दूरी पर फिर हुआ बवाल

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के सिंधी चौराहा स्थित होलिका ग्राउंड पर लगी भक्त प्रहलाद की करीब सवा फीट की मूर्ति टूटने के बाद सोमवार की रात जमकर हंगामा हुआ। कुछ संगठन समेत अन्य लोग बड़ी संख्या में होलिका ग्राउंड में एकत्र होना शुरू हो गए और नारेबाजी करने लगे। भीड़ जुटने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश कुमार यादव, एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

आधी रात लोगों ने निकाला जुलूस और की नारेबाजी

देर रात कुछ संगठन औऱ अन्य स्थानीय लोगों ने होलिका ग्राउंड से बनभूलपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर जुलूस भी निकाला और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को मंगलवार सुबह 11 बजे तक आरोपी की गिरफ्तारी करने का अल्टीमेटम दिया। इसके साथ ही होलिका ग्राउंड के चारों तरफ लगने वाले ठेलों को नियमित तौर पर हटाने की मांग प्रशासन और पुलिस के सामने रखी है।

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू

देर रात करीब 11 बजे तक भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी यहां जमा लोगों को समझाकर हटाने में सफल रहे। वहीं कोतवाली पुलिस ने खुद अपनी ओर से इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।