शिक्षा विभाग में आज शिक्षकों और अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादलों के बाद अब अधिकारियों के कार्यों में फेरबदल की खबर सामने आ रही है।
तीन अधिकारियों के कार्यों में हुआ फेरबदल
मंगलवार सुबह से ही शिक्षा विभाग चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले अधिकारियों के ट्रांसफर और फिर 230 शिक्षकों के तबादलों के बाद अब विभाग द्वारा अधिकारियों के कार्यों में भी बदलाव किया गया है। शिक्षा विभाग में तीन अधिकारियों के कार्यों में फेरबदल किया गया है।
इन अधिकारियों के कार्यों में हुआ बदलाव
शिक्षा विभाग ने सीमा जौनसारी, वंदना गबर्याल और रामकृष्ण उनियाल के कार्यों में फेरबदल किया है। सीमा जौनसारी से निदेशक अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। उन्हें निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड बनाया गया है।
वंदना गबर्याल और रामकृष्ण उनियाल को दी गई ये जिम्मेदारी
वंदना गबर्याल को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा की जिम्मेदारी से हटाकर उन्हें निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही रामकृष्ण उनियाल को वर्तमान पदभार के साथ निदेशक प्रारंभिक शिक्षा की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
