Big News : प्रदेश में आज हुई कनिष्ठ सहायक परीक्षा में भी हुई गड़बड़ी, बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने किया बड़ा खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रदेश में आज हुई कनिष्ठ सहायक परीक्षा में भी हुई गड़बड़ी, बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने किया बड़ा खुलासा

Yogita Bisht
5 Min Read
Bobby Panwar

प्रदेश में एक बाद एक हो रहे पेपर लीक मामलों में युवाओं को आक्रोशित कर दिया था। जिसका परिणाम बीते दिनों सभी ने देखा। युवाओं को सड़कों पर उतरना पड़ा। लेकिन युवाओं के प्रर्दशन के बाद सरकार ने युवाओं को भरोसा दिलाया था कि आने वाली परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जाएंगी।

लेकिन आज हुए कनिष्ठ सहायक परीक्षा के बाद फिर से कई सवाल उठने लगे हैं। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने प्रदेश में आज हुई कनिष्ठ सहायक परीक्षा में भी गड़बड़ी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

प्रदेश में आज हुई कनिष्ठ सहायक परीक्षा में भी हुई गड़बड़ी

आए दिन पेपर लीक की खबरें सामने आना उत्तराखंड में आम बात हो गई है। लेकिन इस बात को लेकर युवाओं के आक्रोश के बाद सरकार के युवाओं को आश्वासन के बाद लग रहा था कि अब प्रदेश में भर्ती परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से संपन्न होंगी।

लेकिन अब आज हुई कनिष्ठ सहायक परीक्षा में भी गड़बड़ी की खबर सामने आ रही हैं। कई जगहों पर पेपरों की सील टूटी हुई थी। तो प्रश्नपत्र के चार अलग-अलग सेट होने के बाद भी उनमें प्रश्न समान हैं। इसके बाद एक बार फिर युवाओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

कनिष्ठ सहायक परीक्षा को लेकर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने किया बड़ा खुलासा

प्रदेश भर में आज हुई कनिष्ठ सहायक परीक्षा को लेकर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि आज हुई परीक्षा में भी गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर पेपरों में सील टूटी हुई पाई गई है। इसके साथ ही कई जगहों पर प्रश्न पत्र और ओएमआर क्रमांक अलग-अलग है। जबकि ये दोनों समान होने चाहिए।

बॉबी पंवार ने कहा कि परीक्षा के चारों सेटों सेट A, सेट B, सेट C और सेट D में एक जैसे ही प्रश्न हैं। इतना ही नहीं इनमें उत्तर के भी एक जैसे ऑप्शन हैं। उन्होंने कहा है कि किसी को खास फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है। उन्होंने आयोग पर सवाल उठाया कि अगर चार सेट बनाने ही थे तो चारों सेटों के सारे प्रश्न समान और एक ही क्रम में क्यों रखे गए।

जांच ऐजेंसियों और सरकार पर नहीं है भरोसा

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को जांच ऐजेंसियों और सरकार पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि आयोग पर भरोसा इसलिए नहीं है क्योंकि जांच करवाएं तो किस से करवाएं। सब के सब मिल हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस के पेपर में भी भारी अनियमितताएं हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि पटवारी और पुलिस का पेपर भी बाहर था।

आयोग के अधिकारियों को दे देना चाहिए इस्तीफा

उन्होंने कहा कि एसटीएफ और एसआईटी जांच कर रही है। लेकिन अगर पुलिस की भर्ती में उन्हीं के आलाधिकारियों की मिलीभगत होगी तो क्या उन तक वो हाथ पहुंचा पाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा होगा भी नहीं । उन्होंने आयोग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह एक भी पेपर तरीके से नहीं करवा पाए इसलिए आप सभी को इस्तीफा दे देना चाहिए।

पूरे आयोग की हो सीबीआई जांच

बॉबी पंवार ने कहा कि उन्हें और प्रदेश के युवाओं को आयोग या सरकार पर भरोसा नहीं है। देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी पेपर के हर सेट के सारे प्रश्न और उसके ऑप्शन एक जैसे हैं। उन्होंने कहा कि इन मामलों की सीबीआई जांच ही होनी चाहिए। इसके अलावा उन्हें किसी पर भी भरोसा नहीं है।

युवाओं से भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सामने आने का किया आह्वान

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने प्रदेश के सभी युवाओं से कहा है कि वो खुद तय करे कि कौन उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युवा ये भी तय करें कि गलत कौन है। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से कहा कि वो अपने हक की लड़ाई के लिए एकता विहार में धरने पर बैठे हैं। युवा अपने हक के लिए सामने आए।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।