National : राहुल गांधी की कुंडली में प्रधानमंत्री का योग नहीं- केशव प्रसाद मौर्य - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राहुल गांधी की कुंडली में प्रधानमंत्री का योग नहीं- केशव प्रसाद मौर्य

Renu Upreti
1 Min Read
There is no possibility of Prime Minister in Rahul Gandhi's horoscope
There is no possibility of Prime Minister in Rahul Gandhi's horoscope

उत्तर प्रदेश के कौसांबी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होनें कहा कि राहुल गांधी की कुंडली में प्रधानमंत्री का योग नहीं है।

इसी के साथ जनसभा को संबोधित करते हुए केसव प्रसाद मौर्य ने भूपेश बद्येल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो अभी छत्तीसगढ़ का चुनाव हार चुके हैं। राहुल गांधी 2019 में अमेठी का चुनाव हार गए थे। वह अमेठी के भगोड़े हैं और अब रायबरेली में हार रहे हैं। वहां कमल खिल रहा है।

राहुल की कुंडली में पीएम का योग नहीं

वहीं उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए आप मे स कोई भी मुंगेरीलाल के हसीन सपना देख सकते हैं, ऐसे में भूपेश बद्येल जी ने भी राहुल गांधी को लेकर सपना देख लिया है। लेकिन राहुल गांधी जी की कुंडली में प्रधानमंत्री बनने का योग ही नहीं है।

Share This Article