उत्तर प्रदेश के कौसांबी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होनें कहा कि राहुल गांधी की कुंडली में प्रधानमंत्री का योग नहीं है।
इसी के साथ जनसभा को संबोधित करते हुए केसव प्रसाद मौर्य ने भूपेश बद्येल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो अभी छत्तीसगढ़ का चुनाव हार चुके हैं। राहुल गांधी 2019 में अमेठी का चुनाव हार गए थे। वह अमेठी के भगोड़े हैं और अब रायबरेली में हार रहे हैं। वहां कमल खिल रहा है।
राहुल की कुंडली में पीएम का योग नहीं
वहीं उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए आप मे स कोई भी मुंगेरीलाल के हसीन सपना देख सकते हैं, ऐसे में भूपेश बद्येल जी ने भी राहुल गांधी को लेकर सपना देख लिया है। लेकिन राहुल गांधी जी की कुंडली में प्रधानमंत्री बनने का योग ही नहीं है।