Big News : केदारनाथ के गर्भगृह में सोना नहीं लगा है पीतल, विधायक उमेश कुमार ने तस्वीरें साझा कर फिर उठाए सवाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केदारनाथ के गर्भगृह में सोना नहीं लगा है पीतल, विधायक उमेश कुमार ने तस्वीरें साझा कर फिर उठाए सवाल

Yogita Bisht
3 Min Read
kedarnath sona

केदारनाथ धाम के गर्भगृह में सोना लगने के बजाए पीतल लगने का मुद्दा एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने इसकी तस्वीरें साझा कर इस मुद्दे को उठाया है।

केदारनाथ के गर्भगृह में सोना नहीं लगा है पीतल

केदारनाथ धाम के गर्भगृह में सोना लगाया गया था। लेकिन कुछ समय पहले ये मुद्दा उठा था कि गर्भगृह में सोना नहीं बल्कि पीतल लगाया गया है। जिस पर बीकेटीसी के अध्यक्ष का बयान सामने आया था कि ये सोना दानी द्वारा चढ़ाया गया है। इसमें मंदिर समीति द्वारा कुछ भी नहीं किया गया।

लेकिन फिर भी सवाल उठ रहे थे कि मंदिर में 100 करोड़ का घोटाला हुआ है। आरोप लगाए गए थे कि गर्भगृह में पीतल की परत लगाकर उसमें सोने का पानी चढ़ाया गया है। लेकिन एक बार फिर से अब ये मुद्दा चर्चाओं में आ गया है।

विधायक उमेश कुमार ने तस्वीरें साझा कर फिर उठाए सवाल

खानपुर से विधायक उमेश कुमार ने तस्वीरें साझा कर फिर से इस मामले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि केदारनाथ धाम में जो सोना लगा था उसका सच ये है कि वो पीतल की दीवारें हैं।

जिनका सोना अब उतरने लगा है। तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने कहा है कि उन्हें ये तस्वीरें साझा तो करनी चाहिए लेकिन जब बागेश्वर धाम वाले बाबा गर्भ गृह की तस्वीरें साझा कर बाबा केदार की मर्यादा को भंग कर सकते हैं।

तो में तो सच सबके सामने ला रहा हूं ये धोखा दुनिया को दिखाकर। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जिसको मुझ पर FIR करनी हो वो स्वतंत्र है। उनके द्वारा सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करने के बाद से चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं।

बागेश्वर धाम बाबा की गर्भगृह की तस्वीरें हो रही वायरल

बाबा बागेश्वर धाम का शनिवार को देहरादून में दिव्य दरबार लगा था। जिसके बाद पं धीरेंद्र शास्त्री केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शनों के लिए गए थे। जिसके बाद उनकी केदारनाथ धाम के गर्भगृह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसको लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।

Kedarnath

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि इनके लिए कोई नियम नहीं हैं ? क्या नियम केवल आम लोगों के लिए ही हैं ? सब नियम कानून सीधी साधी बेवकूफ जनता के लिए हैं ? गर्भ ग्रह में धीरेंद्र शास्त्री की फोटोग्राफी कैसे हो रही है?? बता दें कि केदारनाथ धाम के गर्भगृह में कैमरा ले जाना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद भी गर्भगृह की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।