National : 'बिहार में कंस की सरकार है', रिहा होते ही मनीष कश्यप के बोल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘बिहार में कंस की सरकार है’, रिहा होते ही मनीष कश्यप के बोल

Renu Upreti
2 Min Read
'There is Kansa's government in Bihar', Manish Kashyap's words after being released

यूट्यूबर मनीष कश्यप को रिहा कर दिया गया है। पटना हाईकोर्ट ने यूट्यूबर को सशर्त जमानत दी थी जिसके बाद आज उन्हें बेऊर जेल से रिहा किया गया है। मनीष कश्यप को 9 महीने बाद रिहाई मिली है। जब मनीष कश्यप को पहली बार गिरफ्तार किया गया तो तमिलनाडु ले जाया जाना था लेकिन पटना सिविल कोर्ट के फैसले के बाद बिहार की जेल में ही कैद रखा गया। आज जब मनीष कश्यप की बेऊर जेल से रिहाई तो मीडिया से बात करते हुए कश्यप ने कहा कि बिहार में कंस की सरकार है, भीड़ हटा दीजिए वरना मुझे पर और कोई केस हो जाएगा।

उच्च न्यायालय ने दी जमानत

बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप को हथकड़ी पहने एक व्यक्ति को ट्रेन में यात्रा करते हुए दिखाने वाला वीडियो कथित तौर पर अपलोड करने के मामले में बुधवार तो पटना उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी थी। मनीष कश्यप के खिलाफ इस साल 12 मार्च को भारतीय दंड संहिता और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोप लगाया गया कि लोगों की भावनाएं भड़काने के लिए वीडियो से छेड़छाड़ की गई थी। न्यायमूर्ति सुनील कुमार पंवार की एकल पीठ के उन्हें कुछ शर्तों पर नियमित जमानत दी थी। मनीष पर तमिलनाडु में बिहारी प्रवासी मजदूरों की हत्या दिखाने वाले भड़काऊ वीडियो शेयर करने का आरोप है।

TAGGED:
Share This Article