National : संभल में एक हफ्ते बाद बाजार खुलने से रौनक, 300 उपद्रवियों की हुई पहचान, भीड़ को उकसाने वाला वीडियो भी मिला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

संभल में एक हफ्ते बाद बाजार खुलने से रौनक, 300 उपद्रवियों की हुई पहचान, भीड़ को उकसाने वाला वीडियो भी मिला

Renu Upreti
1 Min Read
There is excitement in Sambhal due to opening of market after a week

संभल में हिंसा से शहर को सुलगाने वाले 50 और उपद्रवियों को पुलिस ने चिन्हीत किया है। अब तक 300 उपद्रवियों की पहचान हो चुकी है। इसी के साथ पुलिस 250 उपद्रवियों के पोस्टर पहले ही जारी कर चुकी है। चौराहों और तिराहों पर जल्द ही जारी पोस्टर चस्पा किए जाएंगे।


एक और वीडियो आया सामने

इसी के साथ जामा मस्जिद में 24 नवंबर को हुए बवाल का सुबह 8: 55 बजे का और वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ लोग पुलिस को ललकारने के साथ ही भीड़ को उकसा रहे हैं। वीडियो में बवाल करने वाले कई लोगों के चेहरे भी साफ दिखाई दे रहे हैं।


एक हफ्ते बाद खुला बाजार

वही बवाल के बाद करीब एक हफ्ते बाद बाजार खुला है। बाजार खुलने पर खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। बाजार में फिर से रौनक लौट आई है।

Share This Article