Highlight : फिर बढ़ा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

फिर बढ़ा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
disaster news of uttarakhand

disaster news of uttarakhand

देश में बीते कई दिनों से कोरोना का कहर थमा हुआ था जो की एक बार फिर से बढ़ने लगा है। बता दें कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,554 नए मामले सामने आए हैं जबकि मंगलवार को कोरोना के 6,915 मामले सामने आए थे। यानी बुधवार को कोरोना के 639 ज्यादा मामले सामने आए हैं। बीते कई दिनों से कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही थी जिससे कोविड गाइडलाइन में कई तरह की छूट लोगों को दी गई। पाबंदियां हटाई गई और तो और दिल्ली में भी कोविड गाइडलाइन में ढील दे दी गई है।

वहीं बता दें कि कोरोना के मामलों के साथ कोरोना मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। लोगों को एक बार फिर से सतर्क रहने की जरुरत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 223 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं, मंगलवार को कोरोना के कारण 180 लोगों की जान गई थी। भारत में अब तक कोरोना से 514,246 लोगों की मौत हो चुकी है

Share This Article