Haridwar : तो बदल जाएगी काशी की तरह हरिद्वार की तकदीर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तो बदल जाएगी काशी की तरह हरिद्वार की तकदीर

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
VARANASI GANGA ARTI

काशी विश्वनाथ की तर्ज पर ही इस धार्मिक स्थल के सौंदर्यीकरण का प्लान बनाया गया है। प्रशासन का मानना है की घाटों का सौंदर्यीकरण करने के बाद तीर्थ यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। हरिद्वार के गंगा घाटों पर सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम प्रशासन ने प्लान बना दिया है।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए घाटों का होगा सौंदर्यीकरण

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंगा के बीच में वॉटर लाइट शो को शुरू करने की योजना पर काम किया जा रहा है। जिसको लेकर अप्रैल के दूसरे सप्ताह में वॉटर लाइट शो को लगाने वाली कंपनी के विशेषज्ञ घाटों का निरीक्षण करने हरिद्वार आएंगे। जबकि नगर आयुक्त अपने स्तर पर संबंधित विभागों के अधिकारियों से भी इस विषय पर राय परामर्श ले रहे हैं।

गंगा के लहरों पर देखने को मिलेगा वॉटर लाइट शो

हरिद्वार में गंगा में स्नान करने के लिए उत्तरप्रदेश सहित देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को अब विदेशों की तर्ज पर गंगा की लहरों पर वॉटर लाइट शो देखने को मिलेगा। नगर आयुक्त ने बताया कि गंगा के बीचों बीच होने वाले इस वॉटर लाइट शो से श्रद्धालुओं को एक अलग चीज देखने को मिलेगी। जिससे हरिद्वार में पर्यटन से जुड़े कारोबार को भी मदद मिलेगी।

जानकारी के मुताबिक हरिद्वार जनपद के नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया की योजना को शुरू होने में थोड़ा समय लगेगा। इसे लेकर सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों के साथ चर्चा की जा रही है। वॉटर लाइट शो के लिए एक कमपनी से संपर्क किया गया है। कंपनी की एक टीम घाट का निरिक्षण करने जल्द ही आने वाली है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।