National : कांग्रेस की यात्रा के समय को उन्हीं के नेता ने बताया 'अशुभ काल', राम मंदिर न जाने के फैसले को बताया दुखद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कांग्रेस की यात्रा के समय को उन्हीं के नेता ने बताया ‘अशुभ काल’, राम मंदिर न जाने के फैसले को बताया दुखद

Renu Upreti
2 Min Read
Their own leader termed the time of Congress' visit as 'inauspicious time'
Their own leader termed the time of Congress' visit as 'inauspicious time'

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर पार्टी के ही वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सवाल उठाया है। उन्होनें कहा यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब पंचक लगा हुआ है। यात्रा के लिए यह अशुभ काल है। उन्होनें पार्टी के उन नेताओं पर भी सवाल उठाया है जो राम मंदिर के मुहूर्त को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

शास्त्रों के अनुसार पंचक शुरु हो गया है

प्रमोद कृष्णम ने कहा, पार्टी के नेता जो राम मंदिर के मुहूर्त पर सवाल उठा रहे थे और विश्लेषण कर रहे थे, उन्हे कम से कम यह तो पता होना चाहिए था कि शास्त्रों के अनुसार पंचक शुरु हो गया है और यह 18 जनवरी तक रहेगा। पंचक के इन पांच दिनों के दौरान कोई भी अच्छा काम नहीं किया जा सकता है। ऐसे में इस अवधि के दौरान यह यात्रा शुरु की जा रही है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह इस यात्रा और राहुल गांधी को अपना आशीर्वाद दें।

राम मंदिर का न्यौता ठुकराना दुखद

हाल ही में प्रमोद कृष्णम ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के न्योता को ठुकराने पर भी पार्टी की आलोचना की थी। उन्होनें इसे गलत बताते हुए पार्टी के रुख पर ही एतराज जताया था। उन्होनें कहा था कि राम मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पार्टी नेता सोनिया गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया था और वहां जाना चाहिए था। आचार्य प्रमोद ने कांग्रेस के इस फैसले को दुखद बताया है।

TAGGED:
Share This Article