Big News : उद्योगपति के घर में फिल्मी स्टाइल में हुई चोरी, फर्जी इनकम टैक्स अफसर बन बीस लाख रुपये समेट कर फरार हुआ गैंग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उद्योगपति के घर में फिल्मी स्टाइल में हुई चोरी, फर्जी इनकम टैक्स अफसर बन बीस लाख रुपये समेट कर फरार हुआ गैंग

Yogita Bisht
3 Min Read
uk police

uk police

 

रूड़की में एक उद्योगपति के घर में फिल्मी स्टाइल में चोरी हो गई। चोर उद्योगपति के घर में फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर घुस गए। घर में रेड के नाम पर घर से बीस लाख रुपये समेटकर रफूचक्कर हो गए।

फिल्मी स्टाइल में फर्जी इनकम टैक्स अफसर बन चोरी को दिया अंजाम

रूड़की में एक उद्योगपति के घर में चोरी हो गई। लेकिन ये चोरी फिल्मी स्टाइल में हुई जिसने सबको हैरान भी कर दिया है। यहां चोर उद्योगपति के घर में फर्जी इनकम टैक्स के अधिकारी बनकर एक गिरोह घुस गया।

गिरोह ने घर में रेड के नाम पर घर से बीस लाख रुपये समेट लिए और चलते बने। घटना की थोड़ी देर बाद जब उद्योगपति को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने  मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

ऐसे दिया चोरी को अंजाम

पीड़ित सुधीर कुमार जैन खाद्य सामग्री बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक हैं। जो कि रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा विहार सुनहरा रोड को निवासी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले तीन चार लोग उनके घर पर आ गए।

उन्होंने खुद को आयकर अधिकारी बताते हुए उनसे पूछताछ शुरू कर दी। उनके घर वालों से पूछताछ करने के बाद उन्होंने घर की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसके साथ ही उन लोगों से कहा कि कोई भी किसी को भी फोन नहीं करेगा।

इस कार्रवाई में वह सहयोग करें अन्यथा उनके सामने परेशानी खड़ी हो जाएगी। इसके बाद उन्होंने घर को अच्छी तरह से खंगालना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने घर से करीब बीस लाख की रकम ले ली। इसके साथ ही कुछ कागजात आदि अपने कब्जे में लेकर कहा कि वह अभी तो जा रहे हैं, लेकिन बाद में आएंगे।

आयकर विभाग से संपर्क करने पर हो गए हैरान

घटना के थोड़ी देर बाद जब सुधीर कुमार जैन को शक हुआ तो उन्होंने उन्होंने अपने स्तर से छानबीन की। जिसके बाद उन्होंने आयकर विभाग से संपर्क किया तो पता चला कि ऐसी तो कोई टीम नहीं है।

आयकर विभाग की बात सुनकर उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।