Dehradun : उत्तराखंड : घर लौट रहा था युवक, खाई में मिला शव, ऐसे हुई मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : घर लौट रहा था युवक, खाई में मिला शव, ऐसे हुई मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
# Uttarakhand Assembly Elections 2022

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: कालीमठ गांव निवासी एक युवक की मौत हो गई। युवक का शव खाई से बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि युवक की मौत चट्टानी रास्ते से जाते वक्त गिरकर हुई है। पुलिस और डीडीआरएफ (ने शव को खाई से निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के घर व गांव में मातम पसरा हुआ है।

युवक प्रबल लाल (30) पुत्र स्व. जंतरी लाल, गांव के दीपक कुमार के साथ गिंवाला गांव स्थित हेल्पेज इंडिया के अस्पताल में भर्ती लकवाग्रस्त रामलाल आर्य की कुशलक्षेम पूछने गया था। वापसी में वह साथ गए युवक के साथ मोटर साइकिल में आ रहा था, लेकिन चुन्नी बैंड में पैदल ही घर जाने की बात कहकर बाइक से उतर गया।

कालीमठ से तीन किमी पहले घपली पुल के समीप वह अचानक रास्ते से नीचे खाई में जा गिरा, जहां उसकी मौत हो गई। देर शाम तक भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन की। पुलिस और डीडीआरफ की टीम ने खाई से युवक का शव बरामद किया। ऊखीमठ के थानाध्यक्ष रवींद्र कौशल ने बताया कि घटना को लेकर जांच भी शुरू कर दी गई है।

Share This Article