Highlight : उत्तराखंड : दो दिन से लापता था युवक, अस्पताल लेकर पहुंची दो लड़कियां, मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : दो दिन से लापता था युवक, अस्पताल लेकर पहुंची दो लड़कियां, मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cabinet minister uttarakhand

cabinet minister uttarakhand
नानकमत्ता: ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक पिछले दो दिनों से घर गायब चल रहा था। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने खोजने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। फिर अचानक युवक को दो लड़ियों अस्पताल लेकर आई, लेकिन उसकी मौत हो गई।

थाना नानकमत्ता के ग्रामसभा किशनपुर निवासी बलवीर सिंह पुत्र जीत सिंह पिछले दो दिनों से घर से लापता था। युवक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर काम करता था। लेकिन परिवार वालों ने बताया कि लापता युवक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर दो दिन से नहीं गया था। इलेक्ट्रॉनिक दुकान वाले ने घर में बताया कि तुम्हारा लड़का नहीं आ रहा है।

इसके बाद परिजनों ने फोन किए। लेकिन, मोबाइल बंद आ रहा था। नानकमत्ता थाना अध्य्क्ष केसी आर्य ने बताया कि मृतक बलबीर सिंह को लगभग 11 बजे नानकमत्ता समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो लड़कियों ने भर्ती कराया था। जहां पर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।

Share This Article