International News : दुबई में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, शेख मोहम्मद ने किया ऐलान, जानें इसकी खासियत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दुबई में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, शेख मोहम्मद ने किया ऐलान, जानें इसकी खासियत

Renu Upreti
2 Min Read
The world's largest airport will be built in Dubai
The world's largest airport will be built in Dubai

यूनाइटेड अरब अमीरात UAE के शासक मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने एक बड़ा ऐलान किया है। शेख मोहम्मद बिन ने रविवार को अपने एक्स अकाउंट पर ऐलान करते हुए बताया कि दुबई दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट, इसके पोज्ञट, शहरी केंद्र और नया ग्लोबल सेंटर बनेगा। उन्होनें इसी के तहत करीबन 35 बिलियन अमेरिकी डॉलर की नई एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की घोषणा की है।

शेख मोहम्मद ने बताया कि नए हवाई अड्डे को अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट कहा जाएगा और इसमें 5 रनवे, 260 मिलियन यात्रियों की मेजबानी की कैपैसिटी और 400 एयरक्राफ्ट गेट होंगे। उन्होनें आगे कहा कि इस नए प्रोजेक्ट से हमारे बच्चों और उनके बच्चों के लिए निरंतर और स्थिर विकास सुनिश्चित करेगी। पहली बार एवीएशन सेक्टर में नई एविएशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।

दुबई के शासक ने कहा कि यह एयरपोर्ट, वर्तमान दुबर्ई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आकार से 5 गुना बड़ा होगा, और आने वाले सालों में दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन को इसमें ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

एयरपोर्ट की खास बातें

  • अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट हर साल 260 मिलियन यात्रियों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी मेजबानी करेगी।
  • एयरपोर्ट में 400 एयरक्राफ्ट गेट और 5 रनवे होंगे।
  • आने वाले सालों में यह अभी के दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आकार का 5 गुना होगा।
  • नए टर्मिनल की लागत 128 बिलियन AED (34.85 बिलियन अमेरिकी डॉलर या 2.9 लाख करोड़ रुपये) होगी।
  • पहली बार एविएशन सेक्टर में नई एविएशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।   
  • दुबई साउथ में एयरपोर्ट के चारों ओर एक पूरा शहर बनाया जाएगा क्योंकि इस प्रोजेक्ट से 10 लाख लोगों के लिए आवास की मांग होगी।
  • एयरपोर्ट रसद और एविएशन सेक्टर्स में दुनिया की अग्रणी कंपनियों की मेजबानी करेगा। 
Share This Article