हल्द्वानी: हल्द्वानी के दमुवाढूंगा क्षेत्र में गाय के खेत में जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से वार कर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। देर रात हत्यारोपी पूर्व फौजी राजेन्द्र सिंह ने पड़ोस के खेत मे बटाईदार का काम करने वाले कृष्णा मौर्या को रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए उसकी पत्नी के सामने ही धारदार हथियार से मार डाला।
घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटना स्थल का जायजा लेने के बाद एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया की हत्या करने वाले आरोपी पूर्व फौजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक कृष्णा मौर्या की पत्नी ने बताया कि वो अपने पति की जान की भीख मांगती रही पर राजेन्द्र ने उसकी एक न सुनी और उसके सामने ही उसके पति की हत्या कर दी।
दरअसल, मामला केवल इतना था कि कृष्णा की गाय पूर्व फौजी के खेत में घुस आई थी। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। पूर्व फौजी के सिर कृष्णा को मारने का भूत सवार था। उसने किसी की एक नहीं सुनी और कृष्णा की पत्नी के सामने ही उसके पति को मौत के घाट उतार दिया।