देहरादून: मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आज और कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। जबकि कुछ अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। हालांकि आज भी प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। पहाड़ में मौसम फिर खराब हो गया। सुबह से ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई। जबकि ज्यादातर मैदानी इलाकों में धूप खिली हुई है।
सुबह करीब दस बजे से बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, तुंगनाथ घाटी के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों बर्फबारी शुरू हो गई। इसके चलते निचले क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हो सकती है। 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में शाम तक काफी बर्फबारी हो सकती है।