Entertainment : इंतज़ार हुआ खत्म! राजकुमार राव स्टारर 'भीड़' OTT पर इस दिन होगी रिलीज़, जाने कहां देख सकते है फिल्म - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इंतज़ार हुआ खत्म! राजकुमार राव स्टारर ‘भीड़’ OTT पर इस दिन होगी रिलीज़, जाने कहां देख सकते है फिल्म

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
BHEED

साल 2020 में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखकर सरकार ने देश भर में लॉक डाउन लगा दिया था। जिसकी वजह से दूसरे  राज्यों में रहने वाले लोग अपने घर नहीं जा पा रहे थे। लोग कई किलोमीटर पैदल ही अपने घर की ओर भाग रहे थे।

जिसमें मजदूर, बच्चे, बूढें तप्ति गर्मी में बिना किसी सुविधा के भूखें पेट अपने घर की ओर निकल पड़े थे। कोरोना के समय लाखों लोग वायरस की चपेट में आए थे। उन्हीं सब दर्द भरे लम्हों को अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘भीड़’ में दर्शाया गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही फिल्म विवादों में फस गई थी। ट्रेलर रिलीज़ के एक हफ्ते बाद यूट्यूब से ट्रेलर का लिंक भी हटा दिया गया था।

इस OTT प्लेटफार्म पर होगी स्ट्रीम

फिल्म भीड़ अब OTT पर आ गई है। फ़िल्म को आप घर पर देख सकते है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 28 मई को रिलीज़ की गई है। नेटफ्लिक्स ने इस चीज़ की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। इसके साथ ही OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा’ इंसानियत के लिए सब चीज़ दांव पर लगाने वाले इंसान की कहानी दिल दहला देगी। हर बाधाओं से लड़ने वाली फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।’

ये सितारें है फिल्म का हिस्सा

फिल्म में राजकुमार राव के साथ दीया मिर्जा,  वीरेंद्र सक्सेना, पंकज कपूर, आशुतोष राणा आदि शामिल है। सोशल ड्रामा इस फिल्म ने काफी तारीफें बटोर चुकी है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई। फिल्म बुरी तरह से पिट गई। अब ये फिल्म ओट पर रिलीज़  हो गई है।

Share This Article