Highlight : डीएम के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण, सात दिन बाद खत्म किया आमरण अनशन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

डीएम के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण, सात दिन बाद खत्म किया आमरण अनशन

Yogita Bisht
1 Min Read
ग्रामीणों ने खत्म किया अनशन

टिहरी जिले के सीमांत गांव में बीते सात दिनों से अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे। जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद आज ग्रामीणों ने आमरण अनशन खत्म कर दिया है।

डीएम के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण

टिहरी जनपद के सीमांत गेंवाली गांव में अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे गेंवाली के पूर्व प्रधान बचन सिंह रावत को गुरुवार सातवें दिन को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और विधायक प्रतिनिधि आनंद बिष्ट ने जूस पिलाकर हड़ताल खत्म कराई।

tehri garhwal

आपदा से हुए नुकसानों की भरपाई बैठे थे अनशन पर

बता दें कि सीमांत गांव गेंवाली में आपदा से हुए नुकसानों की भरपाई को लेकर सात दिनों से आमरण अनशन पर बैठे गेंवाली के पूर्व प्रधान बचन सिंह रावत ने जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद अपनी भूख-हड़ताल समाप्त की।

tehri garhwal

कई किलोमीटर पैदल दूरी तय कर गेंवाली पहुंचे जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ग्रामीणों की दस सूत्रीय मांगों सहित अन्य जरूरी विकास कार्यों को लेकर संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।