Dehradun : त्योहारी सीजन आते ही देहरादून से पूर्वांचल जाने वाली ट्रेन हुई पैक, वेटिंग का आंकड़ा पहुंचा 350 के पार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

त्योहारी सीजन आते ही देहरादून से पूर्वांचल जाने वाली ट्रेन हुई पैक, वेटिंग का आंकड़ा पहुंचा 350 के पार

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
DEHRADUN TO MUJAFARNAGAR

त्योहारी सीजन आते ही देहरादून से पूर्वांचल की ओर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप भी अपने घर जाने पर विचार कर रहे हैं तो एक बार ट्रेन की वेटिंग लिस्ट जरूर देख लें। देहरादून से गोरखपुर व मुजफ्फरपुर जाने वाली राप्तीगंगा एक्सप्रेस में वेटिंग का आंकड़ा 350 के पार पहुंच चूका है। यही हाल हावड़ा व उपासना एक्सप्रेस का भी है।

होली के कारण अभी से पैक होकर चल रही हैं ट्रेनें

त्योहारी सीजन में देहरादून से पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेनों में खचाखच भीड़ देखने को मिलती है। होली के कारण ट्रेनें अभी से पैक होकर चल रही हैं। जिन यात्रियों को देहरादून से सीधे टिकट नहीं मिल रहे हैं, वह दूसरे विकल्प के तौर पर दिल्ली व अन्य स्टेशनों से ट्रेन पकड़ने की तैयारी में लगे हुए हैं।

होली स्पेशल ट्रेन के लिए हो सकता है फैसला

मिली जानकारी के मुताबिक त्योहारी सीजन में पूर्वांचल रूट पर भीड़ देखने को मिल रही है। अगर आवश्यकता पड़ती है तो होली पर स्पेशल ट्रेन के लिए मुरादाबाद मंडल से निर्णय लिया जा सकता है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।