Highlight : 'द केरला स्टोरी' का ट्रेलर हुआ जारी, सच्ची घटना पर आधारित होने का दावा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘द केरला स्टोरी’ का ट्रेलर हुआ जारी, सच्ची घटना पर आधारित होने का दावा

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
THE KERALA STORY

‘द केरला स्टोरी’ का ट्रेलर कल यानी की 26 अप्रैल को रिलीज़ हो चुका है। फिल्म निर्माता और निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें बताया गया है आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (ISIS) करीब 32000 लड़कियों को लव जिहाद में फंसा कर अगवा कर लेते है। साथ ही उनसे आतंकवादी गतिविधियों से सम्बंधित काम भी करवाए जाते हैं।

‘द केरला स्टोरी’ का ट्रेलर हुआ जारी

बुधवार को फिल्म के ट्रेलर को रिलीज़ किया गया। ट्रेलर रिलीज़ होते ही काफी सनसनी मच रखी है। इस फिल्म में अभिनय कर रही अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर पोस्ट कर लिखा ‘सच हमें स्वतंत्र करता है। कई महिलाएं सिस्टमैटिकली कन्वर्ट कराई गई।रेडिकलाइज की गई और उनकी जिंदगी बर्बाद की गई।

ये फिल्म उनकी कहानी है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने  फिल्म की  रिलीज़ डेट भी बताई। फिल्म 5 मई को रिलीज़ होने जा रही है। आगे उन्होंने लिखा ये समय हमारी बेटियां बचाने का है।’  

ट्रेलर पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद यूजर अलग -अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है। एक ने लिखा ये आज के समय का अहम मुद्दा है। इसे हाईलाइट करने की जरुरत है। तो वहीं दूसरे ने लिखा ये सच है। ऐसी चीज़ें केरला, जम्मू कश्मीर और वेस्ट बंगाल में हो रही है। धन्यवाद इस मुद्दे को उठाने के लिए। तो वहीं एक ने कहा हमारा इस्लाम और क़ुरान ये सब नहीं सिखाता।

कौन है इस फिल्म का हिस्सा

आपको बता दें ये फिल्म पांच मई को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा मुख्य भूमिका में है। फिल्म में अदा फातिमा बा का रोल निभा रही है। फातिमा एक हिंदू मलयाली नर्स है।  फिल्म का निर्माण और निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह द्वारा किया गया है।

फिल्म का मकसद है जागरूकता बढ़ाना

विपुल शाह ने बताया की इस फिल्म का मकसद लोगों को जागरूक करना है। जो हमारे देश के खिलाफ षड्यंत्र रचा है उससे पर्दा हट सके। ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म के बनने से पहले किसी में इतनी हिम्मत नहीं थी की इस मुद्दे पर फिल्म बना सके। ये फिल्म कई सच्चाई से पर्दा उठाती है।

Share This Article