Kedarnath Dham 2023: मौसम साफ होने के साथ ही केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है। जिसके देखते हुए मंदिर समिति ने मंदिर में दर्शन के समय को बदल दिया है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के गर्भगृह में प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है।
मौसम साफ होते ही बढ़ा श्रद्धालुओं का आकंड़ा
प्रदेश से मानसून की विदाई के साथ ही मौसम सुहावना हो गया है। जहां एक ओर पहाड़ों पर बारिश ना होने से राहत मिली है तो वहीं मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने से गर्मी बढ़ी है। मौसम साफ होने के बाद से केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। जिसे देखते हुए केदारनाथ धाम में दर्शन का समय बदल दिया गया है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने जहां दर्शन का समय तीन से चार घंटे तक बढ़ा दिया है।
Kedarnath Dham में बदला दर्शन का समय
Kedarnath Dham में अब श्रद्धालु दोपहर बाद तीन बजे के बजाय शाम चार बजे तक दर्शन कर सकते हैं। इसके बाद एक घंटा मंदिर की सफाई और भोग लगाने के बाद फिर से शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक बाबा के दर्शन कर सकते हैं। जबकि विशेष पूजा 11 बजे के बाद ही की जा रही है।
मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर लगी रोक
लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मंदिर समिति ने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में श्रद्धालु स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन सभामंडप से ही कर सकेंगे। केवल विशेष पूजा करने वालों को ही रात में गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति है।