National : माफिया अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटर को मिली चार दिन की रिमांड, क्राइम को लेकर होगी पूछताछ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

माफिया अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटर को मिली चार दिन की रिमांड, क्राइम को लेकर होगी पूछताछ

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ATEEK AHMAD MUREDRES

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को लेकर प्रयागराज पुलिस सीजीएम कोर्ट लायी थी । जहां तीनों को कोर्ट ने चार दिन की रिमांड की मंजूरी दे दी है।

चार दिन की रिमांड पर तीनों आरोपी

पुलिस की रिमांड अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई हुई। पुलिस ने तीनों शूटरों की 14 दिन की रिमांड मांगी है। लेकिन कोर्ट ने तीनों शूटरों की चार दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की। कोर्ट ने आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस की टीम ने आरोपियों से पूछताछ के लिए 100 से ज्यादा सवाल तैयार किए हैं। जानकारी के अनुसार आरोपियों से मोबाइल और हथियार को लेकर सवाल होंगे। पुलिस की टीम क्राइम सीन रिक्रिएट कर सकती है।

तीनों आरोपी पर कड़ी निगाहें

बता दे कि तीनों आरोपी प्रतापगढ़ जेल में बंद थे। अतीक के गुर्गों के खौफ के कारण चारों को नैनी जेल से सोमवार को ही प्रतापगढ़ भेजा गया था। वहीं शूटरों को कचहरी तक लाए जाने के दौरान पूरे रास्ते चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं। कचहरी छावनी में तब्दील है। जांच एजेंसियों के साथ-साथ आरएएफ और पीएसी के जवानों की तैनाती है।

Share This Article