Entertainment : विदेशों में चलेगी भगवान श्री राम की कथा, 'आदिपुरुष' का ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर  - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

विदेशों में चलेगी भगवान श्री राम की कथा, ‘आदिपुरुष’ का ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर 

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
ADIPURUSH

साउथ के सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म  ‘आदिपुरुष’ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में है। अभिनेता के फैंस उनकी इस फिल्म का बैसब्री से इंतज़ार कर रहे है। हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिल्म को जबरदस्त ट्रोल किया गया था।

अब प्रभास की इस फिल्म को लेकर एक अपडेट आया है। इस फिल्म के रिलीज़ होने से पहले इसका प्रीमियर रखा जाएगा। ये प्रीमियर भारत में ना होकर विदेश में होगा। ऐसे में फिल्म को लेकर ये बड़ा मूव माना जा रहा है।

ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर

आदिपुरुष फिल्म की स्टोरी भगवान राम के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में रामायण से जुड़े कई किरदार भी देखने को मिलेंगे। फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर कहा और किस दिन होगा उसकी अनाउंसमेंट कर दी गई है। आदिपुरुष का प्रीमियर 13 जून को न्यूयॉर्क के ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में होगा। बता दें की ये फेस्टिवल 7 से 18 जून के बीच तक  चलेगा। इस खबर से फैंस फिल्म के लिए काफी उत्साहित है। फेस्टिवल की जूरी ने इस फिल्म को वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना है। 

adipurush

डायरेक्टर ने व्यक्त की ख़ुशी

फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर ओम राउत ने बताया की ये फिल्म नहीं बल्कि एक इमोशन है। इस फिल्म की कहानी देश के लोगों की भावनाओं के साथ जुड़ी हुई है। उन्होंने बताया की वो बेहद खुश  हुए जब उन्हें पता चला की दुनिया के प्रतिष्ठित फिल्म समारोह की जूरी ने आदिपुरुष को चुना। फिल्म का प्रीमियर इतने बड़े मच में होना उनके और उनकी टीम के लिए बड़े ही गर्व की बात है। डायरेक्टर ने बताया की इससे हमे दुनिया के मंच में ऐसी कहानी दिखाने का मौका मिला है। इस दौरान दर्शकों का रिएक्शन देखना रोमांचक होगा।   

 

16 जून को रिलीज़ होगी फिल्म

फिल्म आदिपुरुष को पहले 2023 के शुरुआत में ही रिलीज़ करने का प्लान था। हालांकि फिल्म के टीज़र को दर्शकों द्वारा खूब ट्रोल किया गया। जिसके वजह से फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ानी पड़ी। अब ये फिल्म इसी साल 16 जून को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन मां सीता और सैफ अली खान रावण की भूमिका में नज़र आएंगे। 

Share This Article