National : असद और गुलाम के एनकाउंटर से पहले की कहानी, आखिर ऐसे पहुंची STF झांसी, बेटे का एनकाउंटर सुन अतीक अहमद बेहोश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

असद और गुलाम के एनकाउंटर से पहले की कहानी, आखिर ऐसे पहुंची STF झांसी, बेटे का एनकाउंटर सुन अतीक अहमद बेहोश

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Atiq Ahmed

उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद और उसके साथी शूटर गुलाम का झांसी में गुरुवार को एनकाउंटर हो गया । इस एनकाउंटर से STF को बड़ी सफलता हाथ लगी है । हालांकि STF के एडीजी अमिताभ यश ने मीडिया रिपोर्ट में जानकारी दी कि दोनों गुहेगाहरों को जिंदा पकड़ने की कोशिश थी लेकिन दोनों शूटरों ने STF की टीम पर फायरिंग की जिस कारण जवाबी कार्रवाई में दोनों को मौके पर ही मार गिराया ।

प्रयागराज से कानपुर फिर पहुंचा झांसी

असद और गुलाम प्रयागराज से फरार हुए और वहां से कानपुर के रास्ते दिल्ली पहुंचे जहां उन्होनें एक घर लिया और वहां उन्होनें जावेद से मुलाकात की । जावेद उनकी लगातार मदद कर रहा था । वहीं मेरठ से गुड्डु की सहायता से उन्हें दिल्ली पैसे मिले जिसके बाद असद और गुलाम ने उत्तर प्रदेश का रूख किया और यहां झांसी में वो लगातार पिता के नेटवर्क इस्तेमाल कर रहा था । उधर पुलिस ने दिल्ली में असद के करीबी को गिरफ्तार किया और लगातार उनसे पूछताछ की ।

सर्विलांस टीम की मदद से पकड़े गए दोनों शूटर

दिल्ली पुलिस और UP STF ने दिल्ली में मिली लीड के आधार पर दोनों को सर्विलांस टीम की मदद से ट्रैक किया दोनों की लोकेशन झांसी के जंगल वाले इलाके पारीक्षा डैम पर पाई गई जहां पर दोनों लोग छिपे हुए थे । पुलिस ने इन्हें सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी । जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में इनका एनकाउंटर किया गया ।

बड़ागांव और चिरगांव के पास दोनों हुए ढेर

झांसी से 30 किलोमीटर दूर बड़ागांव और चिरगांव के पास एनकाउंटर को  अंजाम दिया गया । ये इलाका झांसी और कानपुर हाइवे पर स्थित है । एनकाउंटर के बाद इन दोनों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार, ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर 455 बोर, वाल्थर पी 88 पिस्टल 7.63 बोर और एक बाइक बरामद की गई है ।

बेटे का एनकाउंटर सुन अतीक अहमद बेहोश

उधर , बेटे के एनकाउंटर की जानकारी पाकर अतीक अहमद प्रयागराज स्थित कोर्ट रूम में बेहोश हो गया । उसकी तबीयत बिगड़ गई है । अतीक का भाई अशरफ भी काफी दुखी है । अतीक रोता हुआ नजर आया ।

Share This Article