Business : शेयर बाजार ने मंगलवार को जोरदार तेजी के साथ की ओपनिंग, सेंसेक्स का 471 पर उछाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शेयर बाजार ने मंगलवार को जोरदार तेजी के साथ की ओपनिंग, सेंसेक्स का 471 पर उछाल

Renu Upreti
1 Min Read
The stock market opened with strong gains on Tuesday

घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार को जोरदार तेजी के साथ ओपनिंग की। मार्केट के दोनों इंडेक्स मजबूती के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स मार्केट के खुलने पर सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर 471.64 अंक की तेजी के साथ 71826.86 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसके अलावा, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी भी इस समय 145.55 अंक की तेज उछाल के साथ 21,658.55 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। बात निफ्टी बैंक की करें तो यह भी 286.3 अंकों की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा था।

एफआईआई और डीआईआई का रुझान

जानकारी के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने सोमवार को शुद्ध रुप से 160.30 मिलियन रुपये के भारतीय शेयर खरीदे, जबकि घरेलू निवेशकों ने शुद्ध रुप से 1.56 बिलियन रुपये के शेयर खरीदे। भारतीय इक्विटी में मासिक एफपीआई खरीदारी ने दिसंबर में रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। निवेशक इस सप्ताह के आखिर में खुदरा महंगाई और फैक्ट्री आउटपुट डेटा के साथ-साथ आईटी प्रमुख टीसीएस, इंफोसिस और विप्रो की कॉर्पोरेट इनकम जैसे प्रमुख आर्थिक संकेतकों पर फोकस कर रहे हैं।

Share This Article