Highlight : बैग से आ रही थी रोने की आवाज, लोगों ने खोलकर देखा तो मिली 3 माह की मासूम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बैग से आ रही थी रोने की आवाज, लोगों ने खोलकर देखा तो मिली 3 माह की मासूम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Baby girl in the bag

Baby girl in the bag

 

मेरठ: पिछले दिनों बच्चे को बैग में रखकर सड़क पर छोड़ने का मामला सामने आया था. अब ऐसा ही एक और माला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में भी सामने आया है. यहां सड़क किनारे एक बैग मेंएक नवजात बच्ची मिली. कड़ाके की ठंड में मासूम बच्ची को बैग में इस तरह छोड़ने को लेकर लोगों में गुस्सा तो है, साथ ही लोगों ने उस बच्ची को बचा लिया और चाइल्ड हेल्पलाइन में भेज दिया।

बच्ची को तीन बैगों के अंदर बंद करके रखा गया था. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. थाना परतापुर पुलिस के अनुसार मामला सोमवार का है। सोमवार की शाम को करीब साढ़े छह बजे कैलाश डेरी के पास राहगीरों को सड़क के किनारे एक बैग पड़ा दिखा, जिसमें से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. लोगों ने बैग खोलकर देखा तो उसके अंदर करीब तीन माह की एक बच्ची थी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को तुरन्त प्यारेलाल अस्पताल भर्ती कराया, जहां बच्ची का उपचार चल रहा है. सतीश कुमार के अनुसार, बच्ची फिलहाल चाइल्ड हेल्प लाइन की निगरानी में है. पुलिस बच्ची को बैग में रखकर जाने वाले का पता लगाने में जुट गई है. इससे पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है. हालांकि उस मामले में बच्चे को बैग में छोड़ने वाले ने अपना फोन नंबर भी साथ छोड़ा था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।

Share This Article