Big News : बेटे ने किया रिश्तों को तार-तार, शराब के नशे में बेरहमी से पिता को उतारा मौत के घाट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बेटे ने किया रिश्तों को तार-तार, शराब के नशे में बेरहमी से पिता को उतारा मौत के घाट

Yogita Bisht
3 Min Read
son killed his father

पंतनगर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने रिश्तों को तार-तार करते हुए अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। बेटे ने शराब के नशे में पिता पर धारदार हथियार से वार कर पिता की हत्या कर दी। घटना कते बाद से परिवार में कोहराम मच गया है।

शराब के नशे में बेटे ने की पिता की हत्या

पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी नंबर एक से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने शराब के नशे में पूर्व सैनिक पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद पिता को आनन-फानन में किच्छा अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसे को देखकर परिजन हैरान रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। हांलाकि अभी परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है।

शराब पीने का आदि था आरोपी

मिली जानकारी के मुताबिक भजमन गिरी शराब पीने का आदि था। घर में आए दिन वह शराब पी कर झगड़ा करता रहता था। बृहस्पतिवार को भी उसने शराब पी हुई थी और वह झगड़ा कर रहा था। जिसके चलते उसके पिता बीच बचाव के लिए आए।

इस बात से गुस्सा होकर उसने शराब के नशे में सीने में धारदार हथियार से वार कर दिया। सीने में धारदार हथियार के वार से दीवान गिरी घायल हो गए। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 हादसे से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

इस हादसे के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। मृतक की बेटी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पड़ोसी रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। किसी ने ये सोचा भी नहीं था कि बेटे की शराब की लत अपने ही पिता की जान ले लेगी। घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।