Highlight : जिंदगी की जंग हारे नेत्रपाल, आतंकियों से लोहा लेते हुए घायल हुए थे, सीएम ने की बड़ी घोषणा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जिंदगी की जंग हारे नेत्रपाल, आतंकियों से लोहा लेते हुए घायल हुए थे, सीएम ने की बड़ी घोषणा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
cm yogi adityanath

cm yogi adityanath

देश की रक्षा करते हुए एक जवान और शहीद हो गया। देश ने एक और जाबांज जवान खो दिया। बता दें कि सीआरपीएफ के एएसआई नेत्रपाल सिंह ने मंगलवार को इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। नेत्रपाल सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार की शाम तक अलीगढ़ पहुंचने की संभावना है। बता दें कि नेत्रपाल सिंह 23 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के गांदरबाल में आतंकियों से लोहा लेते हुए घायल हुए थे। आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें नेत्रपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 7 दिनों तक वो जिंदगी से जंग लड़ते रहे और बीते दिन 29 दिसंबर को जिंदगी की जंग हार गए। इस खबर ने नेत्रपाल के घर कोहराम मच गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बड़ी घोषणा

वहीं बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त हुए शहीद जवान नेत्रपाल सिंह के शौर्य और वीरता को नमन किया औऱ उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने अलीगढ़ निवासी CPRF के शहीद जवान के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसके अलावा सीएम ने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद नेत्रपाल सिंह के नाम पर करने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने शहीद श्री नेत्रपाल सिंह के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने कहा शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है. प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी.

Share This Article