Highlight : IPL 2023 पर मंडरा रहा है मैच फिक्सिंग का साया, मोहम्मद सिराज ने किया बड़ा खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IPL 2023 पर मंडरा रहा है मैच फिक्सिंग का साया, मोहम्मद सिराज ने किया बड़ा खुलासा

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
SIRAJ

आईपीएल हर साल की तरह इस साल भी जोरो शोरो से चल रहा है। दर्शकों को हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिलते है। आईपीएल में रोमांच के अलावा मैच फिक्सिंग का भी डर बना रहता है। इसी को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज मोहम्मद सिराज से जुड़ी मैच फिक्सिंग की खबर सामने आ रही है।

सिराज ने मैच फिक्सिंग को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिराज ने बताया की आईपीएल से पहले उनसे किसी ने मैच को लेकर संपर्क किया था। एक ड्राइवर ने उनसे टीम की अंदर की बातें बताने को कहा। साथ ही वो इस जानकारी के लिए गेंदबाज को मोटी रकम भी देने को तैयार था।

सिराज ने किया बड़ा खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद सिराज को एक ड्राइवर ने टीम की अंदर की जानकारी बताने को कहा। इसके लिए वो गेंदबाज को अच्छी खासी रकम देने के लिए भी तैयार है। घटना के तुरंद बाद गेदबाज ने इस चीज़ की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई को दी। जानकारी मिलने के बाद BCCI की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई ने इस मामलें की जांच करनी शुरू कर दी थी। ये बात इसी साल फरवरी में आस्ट्रेलिया टीम के दौरे से पहले की है। उसने दौरे से पहले टीम की जानकारी गेंदबाज से मांगी थी।

हैदराबाद का एक ड्राइवर है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने बताया की सिराज को संपर्क करने वाला व्यक्ति हैदराबाद में रहता है। वो पेशे से एक ड्राइवर है। साथ ही संपर्क करने वाला व्यक्ति कोई मैच फ़िक्सर नहीं है। वो आए दिन आईपीएल के मैचों में सट्टा लगता था।

रिपोर्ट्स के अनुसार सट्टा लगाने का आदी इस व्यक्ति ने भारत के मैचों के दौरान काफी रकम हार गया था। इसी से निराश होकर उसने सिराज को मैसेज किया। क्रिकेट फैंस को इस बात की जानकारी मिलने के बाद वो सिराज की तारीफ कर रहे है। साथ ही उन्हें एक ईमानदार इंसान भी कह रहे है।

ड्राइवर को कर लिया गिरफ्तार

सिराज की इस जानकारी मिलने के बाद इस मामलें में तुरंत जांच हुई। इस मामलें के बाद अब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल इस मामलें में ड्राइवर से पूछताछ जारी है। बाकी की जानकारी अभी नहीं दी गई है।

Share This Article