Entertainment : The Sabarmati Report OTT Release: किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी 'द साबरमती रिपोर्ट'?, जानें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

The Sabarmati Report OTT Release: किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी ‘द साबरमती रिपोर्ट’?, जानें

Uma Kothari
2 Min Read
The Sabarmati Report OTT Release

विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को (The Sabarmati Report) 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी तारीफ मिली है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भी फिल्म की काफी तारीफ की गई थी।।

हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। ऐसे में अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही हैं। अगर आप ने भी ये फिल्म थिएटर में नहीं देखी है तो अब आप इस फिल्म का आनंद ओटीटी प्लेटफॉर्म (The Sabarmati Report OTT Release) पर घर पर ही उठा सकते है।

इस ओटीटी पर रिलीज होगी द साबरमती रिपोर्ट(The Sabarmati Report OTT Release)

सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब द साबरमती रिपोर्ट ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने खरीद लिए हैं। ऐसे में जी5 पर आप इस फिल्म का आनंद उठा सकते हैं। हालांकि ये फिल्म कब रिलीज होगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। खबरों की माने तो दिसंबर या फिर जनवरी की शुरुआत में ये फिल्म ऑनलाइन स्ट्रीम होने के लिए तैयार हो जाएगी।

कैसा रहा बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

बता दें कि द साबरमती रिपोर्ट बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म केवल 6.40 करोड़ ही कमा पाई। हालांकि फिल्म की प्रशंसा के बाद फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। अब तक ये मूवी 25 दिनों में 28 करोड़ के करीब कमाई कर पाई है।

Share This Article