Big News : बीएएमएस की फर्ज़ी डिग्री बनाने वाले को किया अजमेर से गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बीएएमएस की फर्ज़ी डिग्री बनाने वाले को किया अजमेर से गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
IMLAKH

IMLAKH

एसटीएफ ने बीएएमएस डाॅक्टरों की फर्जी डिग्री तैयार करने वाले मास्टरमाइंड इमलाख को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार कर लिया है। मास्टरमाइंड इमलाख पर 25 हजार रुपए की इनामी धनराशि घोषित थी। इमलाख मुजफ्फनगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है।

आपको बता दें कि फर्जी बीएएमएस डिग्री मामले में एसटीएफ मास्टर माइंड इमलाख ने की तलाश कर रही थी। इमलाख के अजमेर में होने की सूचना मिली। सूचना पर एसटीएफ ने छापा मारकर इमलाख को अरेस्ट कर लिया।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि जनवरी माह में उत्तराखण्ड में प्रैक्टिस कर रहे बीएएमएस की फर्जी डिग्री वाले आयुर्वेदिक चिकित्सकों के गिरोह का भंडाफोड़ किया था। गिरोह का मास्टर माइंड इमलाख पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। जो अब गिरफ्त में है।

36 फर्जी डाक्टर हुए चिह्नित

एसटीएफ की जांच में आयुर्वेदिक डॉक्टरों के फर्जीवाड़ा में करीब 36 डॉक्टरों को चिन्हित किया गया था । जांच में प्रकाश में आया था कि आयुर्वेदिक चिकित्सकों की फर्जी डिग्री राजीव गांधी हेल्थ एण्ड साईंस यूर्निवसिटी कर्नाटका के नाम से बाबा ग्रुप ऑफ काॅलेज मुजफफरनगर के मालिक इमरान और इमलाख द्वारा तैयार की गयी थी। जिसको लेकर थाना नेहरूकॉलोनी में मुकदमा एसटीएफ की ओर से दर्ज कराया गया था। आरोपी के कब्जे से कई राज्यों के निवासियों की फर्जी ब्लेंक डिग्रियां और फर्जी पेपर बरामद किए गए है

आरोपी इमलाख ने अभी तक 100 से अधिक फ़र्ज़ी डिग्रियां बांटी है, बता दे आरोपी इमलाख के खिलाफ धोखाधड़ी,मारपीट और दंगा-फ़साद के कई अपराधिक मामले दर्ज है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि 1 फरवरी 2023 को एसटीएफ टीम को सूचना इमलाख के अजमेर में छुपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एसटीएफ टीम ने 2 फरवरी को मुखबिर की सूचना एवं टेक्निकल स्पोर्ट से अभियुक्त इमलाख को किशनगढ़ जिला अजमेर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।