लॉकडाउन के दौरान वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगी है. जिसके चलते इन दिनों अपराधी भी नए-नए तरीके अपना रहे हैं. जम्मू में बख्शी नगर पुलिस ने एक कुख्यात नशा तस्कर को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। वो पंजाब से मरीज बनकर एंबुलेंस से जम्मू आ रहा था। उसके पास से हेरोइन और रिवाल्वर बरामद हुई है। पुलिस ने रिवाल्वर और एंबुलेंस को जब्त कर लिया है।
पुलिस ने कनाल रोड मोड़ के पास नाके पर पंजाब से आ रही एक एंबुलेंस को रोका। वाहन के दस्तावेज चेक करने के दौरान तलाशी में उससे दस ग्राम हेरोइन और एक रिवाल्वर भी बरामद हुई। एंबुलेंस में शक्ति नगर जम्मू का रहने वाला विशाल शर्मा उर्फ वीशू मरीज बनकर लेटा था, जबकि पंजाब के लुधियाना का रहने वाला हीरा सिंह एंबुलेंस चला रहा था।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार विशाल नशा तस्कर है और पंजाब में ही रहता है। वहीं पर उसने अपना ठिकाना बना रखा है। वह पंजाब और कश्मीर से हेरोइन लाकर जम्मू में बेचता है।