Highlight : वृद्ध महिला को डायन बताया किया मुंह काला, जूतों की माला पहनाकर घुमाया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

वृद्ध महिला को डायन बताया किया मुंह काला, जूतों की माला पहनाकर घुमाया

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsहिमाचल: मंडी जिले के गाहर गांव में पंचायत ने गांव की एक वृद्ध महिला को डायन बताकर मुंह काला कर दिया था। इतना ही नहीं उनके गले में जूतों की माला डालकर पूरे गांव में भी घुमाया गया। ये मामला अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पहुंच गया है। भाजपा नेत्री प्रज्वल बस्टा ने आयोग को शिकायत भेजी है।

भाजयुमो नेत्री बस्टा राज्य योजना बोर्ड की सदस्य हैं। उन्होंने वृद्धा क्रूरता मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग सहित राज्य महिला आयोग को भी शिकायत भेजी है। बस्टा ने कहा कि सरकाघाट की घटना अत्यंत निंदनीय है। इसने मानवता को शर्मसार किया है और मानव अधिकारों के घोर उल्लंघन का उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि घटना और मामले में अधिकारियों की देरी से की कार्रवाई पर संज्ञान लेने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सहित महिला आयोग को शिकायतें भेजी गई हैं। शिकायत में उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।

Share This Article