Kedarnath Dham में ग्लास हाउस से की जाएगी चढ़ावे की निगरानी,

Kedarnath Dham में ग्लास हाउस से की जाएगी चढ़ावे की निगरानी, इस वजह से उठाना पड़ा कदम

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
GLASS HOUSE KEDARNATH

Kedarnath dham में अब ग्लास हाउस से चढ़ावे की निगरानी की जाएगी। शीशे से बने इस ग्लास हाउस के अंदर गिनती प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कमरे भी लगाए गए हैं। ताकि केदारनाथ धाम में आने वाले दान में पारदर्शिता बनी रहे।

ग्लास हाउस से की जाएगी चढ़ावे की निगरानी

सोमवार को Baba Kedar की पूजा अर्चना कर ग्लास हाउस का उद्धाटन किया गया। Kedarnath dham में श्रद्धालुओं द्वारा आए चढ़ावे में पारदर्शिता लाने के लिए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC Kedarnath) ने ये फैसला लिया है। धाम में चढ़ाए गए नकदी, सोना, चांदी की गिनती के लिए अलग से ग्लास हाउस का निर्माण किया गया है।

बता दें ग्लास हाउस में सीसीटीवी भी लगाए गए हैं ताकि पारदर्शिता बनी रहे। जानकारी के मुताबिक बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि एक दानदाता के माध्यम से केदारनाथ मंदिर के पास ग्लास हाउस का निर्माण किया गया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।