प्रदेश में तेज बारिश के बीच एक बार फिर सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिथौरागढ़ में आज सुबह साढ़े पांच बजे आये भूकंप के झटके महसूस किए गए। भकंप से डर कर लोग अपने घरों से बाहर आ गए।
तेज बारिश के बीच पिथौरागढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके
प्रदेश में जहां एक ओर बारिश हो रही है तो वहीं दूसरी ओर तेज बारिश में पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मिसी जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह साढ़े पांच बजे महसूस किए गए। जिससे भूकंप से फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
3.1 रही रिक्टर स्केल पर तीव्रता
नेशनल सीस्मोलोजी सेंटर के मुताबिक सुबह-सुबह आये इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 40 किमी दूर जमीन के पांच किमी नीचे था। भूकंप से फिलहाल किसी को नुकसान की खबर नहीं है।
