Entertainment : The Kerala Story: मॉरीशस में फिल्म की स्क्रीनिंग पर मचा बवाल, ISIS समर्थकों ने दी सिनेमाघर को बम से उड़ाने की धमकी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

The Kerala Story: मॉरीशस में फिल्म की स्क्रीनिंग पर मचा बवाल, ISIS समर्थकों ने दी सिनेमाघर को बम से उड़ाने की धमकी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
The Kerala Story

द केरल स्टोरी का जब ट्रेलर रिलीज़ हुआ था तब से ही फिल्म विवादों के बीच घिर गई थी। अब रिलीज़ के बाद भी फिल्म चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के रिलीज़ होने के बाद कई लोग फिल्म को प्रोपेगेंडा बता रहे है।

तो वहीं कई लोग फिल्म को अच्छा बता रहे है। अब इस फिल्म को मॉरीशस में रिलीज़ की जाने की तैयारी हो रही है। इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है जो काफी चौकाने वाली है।

ISIS समर्थकों ने दी धमकी

सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ हर जगह से तारीफें बटोर रही है। दर्शकों द्वारा फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। इसी बीच फिल्म की स्क्रीनिंग मॉरिशस में होनी थी। जिसमें थिएटर फ्रेंचाइजी को आतंकवादी संगठन ISIS के समर्थकों ने चिट्ठी भेजी।

जिसमें लिखा है कल थिएटर खत्म हो जाएगा, क्युकी इस थिएटर में हम बम लगाने वाले है। आपको सिनेमा देखना है। कल आपको बहुत बड़िया सिनेमा देखने को मिलेगा। कल शुक्रवार को फिल्म की वजह से हम मैकिन में बम लगाएंगे।

200 करोड़ से ऊपर की कमाई

फिल्म द केरल स्टोरी दर्शकों के दिलों में चाप छोड़ने में कामयाब रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन किया है। अदद शर्मा की इस फिल्म ने 200 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है। देश के साथ विदेशों में भी फिल्म को भरपूर प्यार मिल रहा है।
फिल्म की कहानी तीन लड़कियों पर आधारित है। फिल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी मुख्या किरदार में है।

Share This Article