'द कश्मीर फाइल्स' के निर्माता Adipurush Movie के 10 हज़ार टिकट करेंगे दान 

Adipurush movie को मिला ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता की तरफ से तोहफा, 10 हज़ार टिकट खरीद कर करेंगे दान 

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ADIPURUSH2

साउथ के एक्टर प्रभास की मोस्ट अवेटेड adipurush movie जून में रिलीज़ होने जा रही है। दर्शकों में फिल्म के प्रति काफी उत्सुकता है। प्रभास और कृति स्टारर इस फिल्म को रिलीज़ से पहले ही एक भेट मिली है। ये गिफ्ट  ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता की तरफ से है। प्रोडूसर ने फिल्म आदिपुरुष की 10 हज़ार टिकट भगवान राम के नाम पर दान करने का निर्णय लिया है।

‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने खरीदेंगे 10  हज़ार टिकट

बुधवार को ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने ये जानकारी दी की वो ओम राउत के निर्देशन में बनी adipurush movie की 10  हज़ार टिकट को दान करने वाले है।

इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी। ट्वीट कर उन्होंने लिखा ‘फिल्म आदिपुरुष जीवन में एक बार आने वाली फिल्म है। इसे सबको सेलिब्रेट करना चाहिए। भगवान राम के प्रति मेरी भक्ति की वजह से मैंने ये फैसला किया है की मैं फिल्म की 10 हज़ार टिकट खरीद कर उन्हें फ्री में तेलंगाना के स्कूल, वृद्धाश्रम और अनाथालय में दूंगा। अगर कोई भी टिकट लेना चाहता है तो निचे फॉर्म को फिल करें। जय श्री राम के नारे हर जगह लगने दो।’

https://twitter.com/AbhishekOfficl/status/1666459692816629761

यूजर कर रहे तारीफ

निर्माता के इस फैसले की हर कोई तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर अभिषेक की सराहना हो रही है। एक यूजर ने लिखा ‘ सर ये काफी सराहनीय काम है। तो वहीं दुसरे ने लिखा ‘क्या बात है भाई।’ 

बता दें की adipurush movie 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। मेकर्स ने ये फैसला किया है की रिलीज़ के समय थिएटर की एक सीट भगवान हनुमान के लिए छोड़ी जाएगी।

Share This Article