National : 'ऐसे कपड़े पहनते हैं कि नजरें झुक जाएं', देश की संसद में उठा Instagram Reel का मुद्दा, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘ऐसे कपड़े पहनते हैं कि नजरें झुक जाएं’, देश की संसद में उठा Instagram Reel का मुद्दा, जानें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
The issue of Instagram reel raised in the country's parliament

सोशल मीडिया की दुनिया में इंस्टाग्राम रील्स का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। आज युवा तीन घंटे रील्स बनाने में या फिर रील देखने में अपना समय बर्बाद कर देता है। इस मुद्दे को संसद में उठाया गया है। समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने इस मुद्दे पर विस्तार से बात की है।

ऐसे कपड़े पहनते हैं कि नजरे झुक जाती हैं- रामगोपाल

राज्यसभा में रामगोपाल की तरफ से कहा गया है कि आजकल इंस्टाग्राम रील्स जो बना रहे हैं, वो ऐसे कपड़े पहनते हैं कि नजरे झुक जाती है। यहां तक कि अगर किसी भी समाज में न्यूडिटी और एल्कोहोलिज्म को बढ़ावा दिया जाता है तो उससे कई सभ्यताएं और संस्कृति नष्ट हो जाती है।

कई प्लेटफॉर्म अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे

सपा सांसद ने कहा कि आज कई प्लेटफॉर्म अश्लीलता को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं, इंस्टाग्राम खास तौर पर युवाओं को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। आज युवा तीन घंटे इंस्टाग्राम में अश्लीलता और अभद्रता देखने में बर्बाद कर रहा है। सपा सांसद ने मांग की है कि अश्लीलता को रोकने के लिए कोई कठोर से कठोर कदम उठाया जाए।

आपत्तिजनक टिप्पणियों पर लगे रोक

वहीं आप पार्टी के सांसद विक्रमजीत ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी लोग कुछ भी लिख देते हैं। प्रधानमंत्री से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है। सोशल मीडिया पर इस प्रकार की टिप्पणियों पर रोक लगाने के लिए भी एक सख्त कानून की अब जरुरत है।   

Share This Article