रुड़की: कुख्यात बदमाश चीनू पंडित ने मेयर पद पर नामांकन के लिए जेल प्रशासन से एक दिन की पैरोल मांगी है। दूसरी और भाजपा ने चीनू पंडित की मां शशी शर्मा को वार्ड-27 मकटूलपुरी से टिकट दे दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया है।
रुड़की जेल में बंद कुख्यात बदमाशा चीनू ने मेयर पद पर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए एक दिन का पैरोल मांगा है। हरिद्वार डीएम ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को पैरोल को लेकर रिपोर्ट मांगी है। इस पूरे मामले में चीनू पंडित के पैरोल मांगने पर पुलिस असमंजस की स्थिति में है। इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया है। माना जा रहा है कि पुलिस चीनू पंडित को पैरोल देने के पक्ष में नहीं है।