Big News : बड़ी खबर : DGP की चेतावनी का असर, बाहर निकलने लगे छुपे जमाती, इतने आ चुके सामने - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : DGP की चेतावनी का असर, बाहर निकलने लगे छुपे जमाती, इतने आ चुके सामने

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsरुद्रपुर: डीजीपी की कड़ी चेतावनी के बाद जमाती बाहर आने लगे हैं। देहरादून के बाद जमात में गए लोग खुद सामने आ रहे हैं। रुद्रपुर में एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि अब तक जिले में 15 जमाती खुद निकलकर आए हैं। इन सभी का मेडिकल करवाकर क्वारंटीन किया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक ने चेतावनी जारी की है कि छिपे हुए जमातियों के पास सोमवार को पुलिस के सामने आने का आखिरी मौका है। यदि उसके बाद कोई पकड़ा जाता है तो उस पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

दिल्ली हजरत निजामुद्दीन मरकज के चार जमाती देहरादून आए थे। जिनमें से दो पॉजिटिव आए हैं। इन चारों को क्वारंटीन किया गया है। बताया गया कि उक्त चार जमाती 10 मार्च से 20 मार्च तक देहरादून स्थित अपने घर पर रहे। 20 मार्च को देहरादून में 64 लोगों से मुलाकात की और उत्तराखंड से चले गए। अब इन सभी 64 लोगों को होम क्वारंटीन जा रहा है। इसके साथ ही इनसे यह जानकारी ली जा रही है कि इस दौरान ये किस-किस के संपर्क में आए। इनकी मेडिकल जांच भी की जाएगी। अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा।

Share This Article