Dehradun : IAS जितना कठिन होगा गुरुजी बनना, बदलने वाले हैं कई बड़े नियम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IAS जितना कठिन होगा गुरुजी बनना, बदलने वाले हैं कई बड़े नियम

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsदेहरादून: देहरादून में आयोजित निष्ठा कार्यक्रम में शिक्षकों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि अब धीरे-धीरे शिक्षक बनाना आईएएस बनने से कठिन होने लगा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक बनने के लिए कई तरह के टेस्ट से होकर गुजराना पड़ रहा है और अब एक दिन ऐसा आने वाला है कि जब युवाओं का सबसे बड़ा सपना शिक्षक बनने का होगा। निशंक ने कहा कि वह भी चाहते हैं कि युवाओं का पहला सपना शिक्षक बनने का हो।

शिक्षक को मजबूत होना जरूरी

शिक्षक को मजबूत होना जरूरी है। अगर शिक्षक मजबूत होगा तभी देश में बेहतर शिक्षक, बेहतर आईएएस, इंजिनियर, डाॅक्टर मिलेंगे। निशंक ने साथ ही कहा कि भारत विश्व गुरू रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा कि भारत के शिक्षक कब विश्व में पढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री को उन्होंने आश्वस्त किया है कि जल्द ही वो दिन आएगा जब भारत के शिक्षकों की मांग पूरे विश्व में पढ़ाने को लेकर आएगी और भारत के शिक्षक विश्वभर में पढ़ाते नजर आएंगे।

शिक्षा मंत्री और सचिव की तारिफ

बदलते समय के साथ बदलती शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए एनसीआरटी शिक्षकों टैªनिंग देता रहा हैं इसी कड़ी में पूरे देश में एनसीआरटी प्रारंभिक शिक्षकों को निष्ठा कार्यक्रम के तहत टैªनिंग दे रहा है, जिसका मकसद बेहतर गुणवत्ता परख शिक्षा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों देना है। उत्तराखंड में भी इसकी शुरूआत हो चुकी है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निंशक ने शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव की तारीफ की। शिक्षकों को अपने मूल कर्तव्य पाठ भी पढ़ाया। शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने कहा टैªनिंग के नाम पर जो बजट टैªनिंग कार्यक्रम पर खर्चा हो रहा है, उसका आउटपुट दिखना चाहिए। ऐसा न हो कि पहले की टैªनिंग कार्यक्रम के तहत ये कार्यक्रम साबित हो।

रिजल्ट देने वाले मंत्री अरविंद पांडेय

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय की मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस दौरान खूब तारिफ की,निशंक ने कहा कि अरविंद पाण्डेय एक झोपड़ी से निकले हुए नेता जिनके इरादे मजबूत है। शिक्षा मंत्री के रूप में वह बेहतर कार्य कर रहे हैं। अरविंद पाण्डेय रिलल्ट देने वाले मंत्री हैं और वह रिजल्ट दे रहे हंै। अरविंद पाण्डेय को उन्होंने जुनून की हद से काम करते हुए देखा है। पंचायाती राज एक्ट में दो बच्चों की अनिवार्यता प्रत्याशियों के लिए किए जाने की फैसले को लेकर भी तारिफ की। शिक्षा मंत्री की तारिफ करने के साथ ही निशंक ने शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम की तारीफ भी कि। निशंक ने कहा कि मीनाक्षी सुंदरम उन ब्युरोक्रेट्स में नहीं जो किसी पहल को शुरू करने से पहले ना में जवाब दें मीनाक्षी सुंदरम रिजल्ट देने वाले अधिकारियों में हैं। उनका जवाब हमेशायोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए हां में होता है।

Share This Article