Entertainment : लौट रहा है The Great Indian Kapil Show, जानें कब होगा स्ट्रीम, सलमान खान बनेंगे गेस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लौट रहा है The Great Indian Kapil Show, जानें कब होगा स्ट्रीम, सलमान खान बनेंगे गेस्ट

Uma Kothari
2 Min Read
the_great_indian_kapil_show

The Great Indian Kapil Show Start Date: एक बार फिर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए कपिल शर्मा ( Kapil Sharma) हाजिर हैं। कॉमेडी की दुनिया के बादशाह कपिल शर्मा का चर्चित शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’(The Great Indian Kapil Show) जल्द ही अपने तीसरे सीज़न के साथ वापसी कर रहा है। मज़े की बात ये है कि इस बार शो की ओपनिंग खुद सलमान खान करेंगे।

कब और कहां देख सकते हैं शो? The Great Indian Kapil Show

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 21 जून 2025 से शो का तीसरा सीज़न स्ट्रीम होना(The Great Indian Kapil Show Start Date) शुरू होगा। इस बार टीवी नहीं सीधे ओटीटी पर हंसी के फुल डोज़ का इंतज़ाम है। हर शनिवार रात 8 बजे आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे।

कौन-कौन होंगे साथ?

कपिल के साथ इस बार भी उनका मस्तमौला गैंग लौट रहा है। सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा और राजीव ठाकुर जैसे धुरंधर कॉमेडियन फिर से लोगों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर करेंगे।

जज की कुर्सी पर कौन?

पिछले सीजन में जहां नवजोत सिंह सिद्धू नज़र आए थे। वहीं इस बार चर्चा है कि वो फिर से अर्चना पूरन सिंह की जगह ले सकते हैं। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक मुहर नहीं लगी है।

सलमान खान बनेंगे शो के पहले मेहमान

सीजन 3 के पहले ही एपिसोड में बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान बतौर गेस्ट शिरकत कर सकते हैं। बता दें कि सलमान इस शो के प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं। कई बार मंच पर कपिल के साथ हंसी-ठिठोली करते दिख चुके हैं।

Share This Article